वेनेजुएला में विरोध प्रदर्शन 5,000 लोग हिरासत में
वेनेजुएला में 1 अप्रैल से सरकार विरोधी आंदोलन शुरू होने के बाद से कुल 5,051 लोगों को हिरासत में लिया गया।;
काराकस। वेनेजुएला में 1 अप्रैल से सरकार विरोधी आंदोलन शुरू होने के बाद से कुल 5,051 लोगों को हिरासत में लिया गया। एक गैर-सरकारी संगठन ने इस आंकड़े की जानकारी दी। 'एफे' ने फोरो पीनल एनजीओ के हवाले से सोमवार को बताया, हिरासत में लिए गए लोगों में 10 फीसदी महिलाएं हैं और इसमें सबसे अधिक युवा व छात्र शामिल हैं।
फोरो पीनल के निदेशक रोमेरो ने कहा कि हिरासत में लिए गए 1,300 लोग अभी भी जेलों में बंद हैं। वेनेजुएला में कानूनी प्रणाली का पुनर्गठन करने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय संविधान सभा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध के दौरान सुरक्षा बलों ने 30 जुलाई को 96 लोगों को गिरफ्तार किया था।
वेनेजुएला अटॉर्नी जनरल के अनुसार, 30 जुलाई को चुनाव के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान करीब 10 लोग मारे गए थे, और 1 अप्रैल से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में अब तक 121 लोगों की जान जा चुकी है।
हिरासत में लिए गए लोगों को न्यायिक सहायता उपलब्ध करा रहे फोरो पीनल ने यह भी खुलासा किया कि चार महीनों से जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान 527 गिरफ्तार लोगों का नागरिक होने के बावजूद सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया गया एनजीओ द्वारा संकलित सूची के मुकाबिक, वेनेजुएला में वर्तमान में करीब 498 राजनीतिक कैदी हैं।