रायपुर में 13 दिन में 50 हजार बिकी सेल्फ टेस्ट किट
सेल्फ कोरोना टेस्ट किट लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो गई है। राजधानी में ही जनवरी के 13 दिनों में 50 हजार से ज्यादा किट बिक चुकी हैं। किट लेने वालों में डॉक्टरों के अलावा आम लोग भी हैं;
By : देशबन्धु
Update: 2022-01-17 03:46 GMT
रायपुर। सेल्फ कोरोना टेस्ट किट लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो गई है। राजधानी में ही जनवरी के 13 दिनों में 50 हजार से ज्यादा किट बिक चुकी हैं। किट लेने वालों में डॉक्टरों के अलावा आम लोग भी हैं।
सरकारी एजेंसियों की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इतने टेस्ट किट बिके लेकिन एक भी जांच का नतीजा उनके रिकार्ड में नहीं है। खुद जांच करने वाले पाजिटिव निकलने के बाद किस तरह का ट्रीटमेंट कर इसकी जानकारी भी नहीं है।
ड्रग विभाग ने रायपुर के सभी दवा रिटेलर्स को नोटिस जारी कर दिया है। इसमें किट खरीदने वालों से आधार नंबर मोबाइल नंबर के अलावा पूरा पता लिखने को कहा गया है।