हापुड़ पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी ढेर

उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मारा गया जबकि उसका साथी फरार हो गया;

Update: 2018-01-30 10:46 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मारा गया जबकि उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से आज यहां मिली जानकारी के अनुसार कल रात कोतवाली हापुड़ इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे।

पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक बदमाश की शिनाख्त आजमगढ़ जिले के जहानागंज इलाके के समशुद्दीनपुर निवासी मोहन पासी के रुप में हुई।
मोहन पासी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह काफी दिन से फरार चल रहा था।

उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। उसके पास से हथियार भी मिला है। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News