गीता शोध संस्थान, मथुरा के लिए 50 लाख मंजूर
राज्य सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद मथुरा के वृन्दावन में गीता शोध संस्थान की स्थापना एवं भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है
By : एजेंसी
Update: 2018-07-13 23:24 GMT
लखनऊ। राज्य सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद मथुरा के वृन्दावन में गीता शोध संस्थान की स्थापना एवं भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस सम्बन्ध में संस्कृति विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार, जनपद मथुरा के वृन्दावन में गीता शोध संस्थान की स्थापना एवं भवन निर्माण के लिए गठित विभागीय मूल्यांकन समिति द्वारा प्राप्त आगणन का परीक्षण करते हुए कार्य की कुल मूल्यांकित लागत 492.78 लाख रुपये निर्धारित की गई है। जिसमें 50 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृति दी गई है।
जारी आदेश में निदेशक, संस्कृति को स्वीकृत धनराशि का उपयोग नियमानुसार करने के निर्देश दिए गए हैं।