बिहार में 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके
बिहार के कई जिलों में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-12 11:39 GMT
पटना। बिहार के कई जिलों में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
बिहार की राजधानी पटना के साथ ही किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, सहरसा समेत कई जिलों में आज सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। हालांकि भूकंप से अभी तक राज्य के किसी भी इलाके से क्षति की कोई सूचना नहीं है।
मौसम विभाग केंद्र ने यहां बताया कि आज 10 बजकर 22 मिनट पर बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का अभिकेंद्र असम का कोकराझार है और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है।