रांची में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत

झारखंड की राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से रविवार को पांच लोगों की मौत हो गई। रांची के उपायुक्त महिपत राय ने संवाददाताओं से कहा, "पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है;

Update: 2018-09-30 23:23 GMT

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से रविवार को पांच लोगों की मौत हो गई। रांची के उपायुक्त महिपत राय ने संवाददाताओं से कहा, "पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है।"

शराब से लोगों की मौत हातमा बस्ती में हुई। 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर उतारी गई शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है। 

परिवार के लोग पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस ने रविवार को हातमा बस्ती में छापा मारा, जहां से 85 लीटर महुआ से बनी बीयर, 18 बोतल बीयर, विदेशी शराब की 20 बोतलें और 400 किलोग्राम महुआ बरामद किया। 

Full View

 

Tags:    

Similar News