जम्मू-कश्मीर पुलिस के 5 जवान सड़क हादसे में घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-25 09:12 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह हादसा उस समय हुआ, जब कुलगाम के काजीगुंड इलाके में एक पुलिस वैन सड़क से फिसल गई।
एक अधिकारी ने कहा, "घायलों को काजीगुंड शहर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो घायलों को अनंतनाग शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया।"