इंदौर में मकान गिरने से परिवार के 5 लोग घायल
मध्यप्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप मोती तबेले में आज एक मकान के गिरने से पांच लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-01 21:57 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप मोती तबेले में आज एक मकान के गिरने से पांच लोग घायल हो गए।
अग्निशमन सूत्रों ने बताया कि मकान गिरने की सूचना मिलने पर टीम के मौके पर पहुँचने के पहले ही स्थानीय रहवासियों ने घटना में घायल हुए सभी 5 लोगों को अस्पताल पहुँचा दिया था, जहां उनका उपचार जारी है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
घटना में घायल हुये लोगों में श्याम , सोनी , वर्षा, अंकिता और एक बालक शामिल है। सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं।