बीजेपी पांचों राज्यों में सरकार बनाएगी:  थावरचंद

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने देश के पांच चुनावी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने का दावा किया है। ;

Update: 2017-02-20 11:44 GMT

आगरमालवा।  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने देश के पांच चुनावी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने का दावा किया है। गेहलोत ने कल मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर में संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा हर राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। वही पंजाब में भी भाजपा-अकाली दल गठबंधन को सफलता मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि मणिपुर में भी भाजपा उम्मीद से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी और वहां भी भाजपा के सहयोग से सरकार बनने की संभावना दिखाई दे रही है।

मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद श्री गेहलोत ने आगर-मालवा क्षेत्र को रेल सेवा से जोड़ने संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि उज्जैन-रामगंजमंडी नई ब्राॅडगेज रेल लाईन के अपडेट सर्वे के लिये रेल मंत्रालय ने इस वर्ष के बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे, तो इस क्षेत्र में रेल लाने में सफलता मिलेगी। 
 

Tags:    

Similar News