कोरोना से हरियाणा में पांच मौत, 402 नये मामले सामने आए, 445 हुए ठीक
हरियाणा में कोरोना संक्रमण से आज पांच और लोगों की मौत हुई है व 402 नये मामले सामने आये हैं;
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण से आज पांच और लोगों की मौत हुई है व 402 नये मामले सामने आये हैं।
हरियाणा सरकार के देर शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम व फरीदाबाद में दो-दो व सोनीपत में एक मरीज की मौत हुई है। इसीके साथ प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 402 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिनमें सर्वाधिक प्रभावित फरीदाबाद से 131 और गुरुग्राम के 88 लोग शामिल हैं।
बुलेटिन के अनुसार थोड़ी राहत की बात यह है कि आज 445 लोग ठीक हुए हैं। इनमें भी सर्वाधिक गुरुग्राम से 229 हैं।
प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या 13829 है। इनमें से 8917 लोग ठीक हुए हैं। इस समय सक्रिय मामलों अर्थात उपचाररत मरीजों की संख्या 4689 है।