चीन में तबाही मचाने वाले ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के 5 मामले भारत में मिले
चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के उपस्वरूप बीएफ.7 के 5 मामले भारत में भी सामने आए हैं;
नई दिल्ली। चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के उपस्वरूप बीएफ.7 के 5 मामले भारत में भी सामने आए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से तीन मामले सामने आए हैं, वहीं दो मामले ओडिशा से भी सामने आए हैं।
गुजरात में जो तीन मामले आए हैं, उनमें से वडोदरा के सुभानपुरा इलाके में कोरोना मरीज का एक नया वेरिएंट पॉजिटिव आया है। अमेरिका की एक 61 वर्षीय महिला लता सुथार पॉजिटिव पाई गईं हैं। महिला ओमिक्रॉन के सब-वर्जन बीएफ.7 से संक्रमित है।
फिलहाल अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है। हालांकि, यह मामला अभी का नहीं है। नगर निगम के मुताबिक़, ‘महिला सितंबर महीने की 11 तारीख़ को अमेरिका से यहां आई थी। उन्होंने फ़ाइजर के तीन डोज लिए हुए थे।
कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनका सैम्पल लिया गया था। वो स्वस्थ थीं और उनका कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी किया गया था. उस सैंपल का रिज़ल्ट आज आया है। महिला स्वस्थ है।
उधर, चीन ने वायरस के म्यूटेशन पर नजर रखने के लिए अस्पतालों का एक नेटवर्क स्थापित किया है। चीन की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (चाइना सीडीसी) ने हर शहर में एक अस्पताल और हर प्रांत में तीन शहरों से बना एक डेटा कलेक्शन नेटवर्क स्थापित किया है।
रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि हर अस्पताल, बाहर के मरीज और इमरजेंसी रूम में 15 मरीजों, गंभीर बीमारियों वाले 10 मरीजों और सभी मरने वाले मरीजों के सैंपल इकट्ठा करेगा।
चाइना सीडीसी के मुताबिक, बीते तीन महीनों में 130 लोगों में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं थी। इनमें बीक्यू 1 और एक्सबीबी स्ट्रेन से कई मरीज शामिल हैं जिन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर समेत अन्य देशों की यात्री की थी।
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि कुछ समय में ही चीन में कोविड-19 संक्रमण की लहरें वायरस के नए रूपों को जन्म दे सकती हैं। देश में कोविड की जांच दिसंबर महीने से बंद कर दी गई है, जिसके बाद भारी संख्या में लोग अपने कामों और सार्वजनिक स्थानों पर जा रहे हैं।