यूपी में विवाहिता की हत्या के आरोप में 5 के खिलाफ मुकदमा
उत्तर प्रदेश मे बुलन्दशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में कथित रूप से दहेज के लिये एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।;
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश मे बुलन्दशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में कथित रूप से दहेज के लिये एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि पिसावा क्षेत्र के हबीबपुर गांव निवासी छोटेलाल शर्मा की पुत्री अनु शर्मा (27) का विवाह हसनपुर जहांगीर के शिवदत्त कौशिक के साथ हुआ था। उसे एक पांच वर्ष का लड़का भी है।
मृतका के मायकेपक्ष का आरोप है कि दहेज के लोभ में अनु की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। पिता का कहना है कि उसकी दूसरी पुत्री पूनम शर्मा का विवाह भी शिवदत्त के बड़े भाई के साथ हुआ था और उसकी भी फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
पिता की तहरीर पर सिकंदराबाद पुलिस ने पति, सास-ससुर, देवर को नामजद करते हुए पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।