उज्जैन में मिले कोरोना के 49 नए मामले

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 2081 हो गई;

Update: 2020-09-10 10:56 GMT

उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 2081 हो गई जबकि इनमें से 1630 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 855 प्राप्त सैंपल में से 49 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें से 47 उज्जैन के और जिले के तराना एवं महिदपुर का एक.एक मरीज शामिल हैं। जिले में अभी तक 2081 पॉजिटिव मिले हैं। इस महामारी से कल एक व्यक्ति की मौत के बाद जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई। 383 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक 73 हजार 979 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News