गाज से 49 मवेशियों की मौत
निकटवर्ती ग्राम अँधियारखोह में 49 जानवरों की गाज से मौत हो गयी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-20 12:41 GMT
गौरेला। निकटवर्ती ग्राम अँधियारखोह में 49 जानवरों की गाज से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के जंगल मे ही जब जानवरों को चराया जा रहा था तभी तेज़ गाज गिरने से आसपास चर रहे जानवरों की मौत हो गयी, जिसमे मृत्य जानवरों की संख्या गाये 13 , बछड़ा 15, बछिया 9, बैल 9 ,भैसा 2, पड़िया 1 , समस्त जानवर के 23 पालकों ने जानकारी दी, जिसमे प्रमुख रूप से मुद्रिका सिंग, रामसिंह , गोपाल, मगधु सहित ग्रामीण उपस्थित थे।