जर्मनी में स्कूल बस दुर्घटना में 47 घायल
जर्मनी में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होकर कई वाहनों से भिड़ गई जिसमें स्कूली बच्चों सहित 47 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-16 22:23 GMT
बर्लिन। जर्मनी में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होकर कई वाहनों से भिड़ गई जिसमें स्कूली बच्चों सहित 47 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'फोकस ऑनलाइन' की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जर्मनी के एबरबाक कस्बे में बस सड़क से उतरकर कई कारों से भिड़ते हुए एक घर की दीवार में जा घुसी।
बेडेन-वरटेम्बर्ग राज्य में स्थित एबरबाक के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 37 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और 10 की हालत गंभीर है।