कर्नाटक के उडुपी में 45 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
कर्नाटक के उडुपी में 17 बच्चों समेत 45 कोरोना वायरस (कोविड-19) मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से आज सभी को छुट्टी दे दी गयी;
उडुपी । कर्नाटक के उडुपी में 17 बच्चों समेत 45 कोरोना वायरस (कोविड-19) मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से आज सभी को छुट्टी दे दी गयी। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह बड़ी राहत की बात है।
जिले में अब तक कोरोना के 164 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उपायुक्त जी. जगदीश ने आज 45 लोगों के स्वस्थ होने की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी को टीएमए पाई अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये थे और सात दिनों के इलाज के दौरान इनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद ही इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।
उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ पाये गये मरीजों को होम क्वारंटीन में रहना होगा। यदि किसी में भी फिर से लक्षण पाये जाते हैं तो उसे तुरंत इसकी जानकारी देनी होगी।
उन्होंने सर्वाजनिक रूप से लोगों को मास्क अवश्य लगाने की चेतावनी देते हुए कहा कि मास्क नहीं लगाने पर पहली बार पकड़े जाने पर उन्हें दंडित किया जाएगा जबकि दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।