44 ग्रामीणों के अवैध कब्जे हटाए गए

 नगर समीपस्थ ग्राम नाहरडीह के ग्रामवासियो ने अपने ग्राम के विकास के लिए शासन से प्राप्त सुविधाओं को अपने ग्राम में लाने के लिए पंचायत परिवार कर साथ मिलकर ग्राम के 44 लोगो के अवैध कब्जों को हटा दिया...;

Update: 2017-06-03 16:42 GMT

खरोरा।  नगर समीपस्थ ग्राम नाहरडीह के ग्रामवासियो ने अपने ग्राम के विकास के लिए शासन से प्राप्त सुविधाओं को अपने ग्राम में लाने के लिए पंचायत परिवार कर साथ मिलकर ग्राम के 44 लोगो के अवैध कब्जों को हटा दिया।

उक्त सम्बम्भ में ग्राम नाहरडीह के सरपंच  भेखलाल साहू उपसरपंच मीना साहू ने बताया कि ग्राम में अवैध कब्जा की अधिकता होने की वजह से शासकीय भवन स्कूल अस्पताल नही बन पा रहे थे पंचायत परिवार के8 बैठक एवम ग्राम सभा कर नोटिश देकर ग्रामवासियो से सहयोग मांगा गया जिसमें महिलाओ पुरुषों ने समझदारी दिखाते हुए सहश खड़े होकर स्वम।

अपने कब्जे तोड़ दिए  ताकि आगे अपने ग्रामवासियो एवम बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सके से सरपंच ने बताया की ग्राम।में लगभग 150 घर है और 1100 कि आबादी है  उक्त ग्रामपंचायत में पथरकुड़ी भी शामिल है इससे पूर्व भी शमशान भूमि के पास साढ़े चार एकड़ में हुए अवैध कब्जे को हटाया गया था कब्जा उन्ही का हटाया गया जो खुले  में था निवासरत मकानों मो छोड़ा गया और रहने वालों ने कहा कि व्यवस्था होने के बाद हम स्वयं हटा देंगे।  

आज फिर पुरे गॉव ने एकजुट होकर आठ एकड़ के अवैध कब्जे को हटाया और जमीन खाली कराई जिसमे तहसील दार विष्णु सिंह ठाकुर और आर आई राकेश सिंह के टीम साथ पुलिश प्रशासन की टीम ग्राम वासियो के सहयोग के लिए पूरे समय उपस्थित रही ताकि कोई अप्रिय घटना न हो ग्राम वासियो  का कहना है कि ग्राम के विकास के लिए हैम।सब तैयार है अपने गॉव को हर दृष्टि से श्रेष्ठ बनाएंगे कब्जा हटवाने के दौरान ग्राम के सभी वार्डो के महिला पुरुष पांच गण , ग्रामसभा के पदाधिकारीगण, ग्रामवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे !

Tags:    

Similar News