उत्तराखंड में 439 नए कोरोना मामले, 176 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में पिछले 24 घण्टे के अंदर 439 नये कोरोना संक्रमित मिलने से कुल प्रभावितों की संख्या 1,01,714 पहुंच गई;

Update: 2021-04-04 09:22 GMT

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घण्टे के अंदर 439 नये कोरोना संक्रमित मिलने से कुल प्रभावितों की संख्या 1,01,714 पहुंच गई। इसके अतिरिक्त, आज 176 लोगों के स्वस्थ होने के साथ कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 95,825 हो गई।

राज्य कोविड-19 नियंत्रण केन्द्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घण्टे में चार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। आज हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में एक 62 वर्षीय वृद्व व्यक्ति की रेस्पिरेटरी फेलियर और कोविद निमोनिया के कारण, जबकि 26 वर्षीय युवक की हाइपरक्यूट लीवर फेलियर, कोविड निमोनिया और सेप्टिक शॉक से मौत हो गई।

इसके अतिरिक्त, इसी हॉस्पिटल में एक अन्य 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति कार्डियक अरेस्ट के कारण, जबकि महंत इंद्रेश अस्पताल में 63 वर्षीय व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। अभी तक राज्य में कुल 1725 रोगियों की मौत हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News