मप्र में कोरोना के 431 मरीज बढ़े, कुल आंकड़ा साढ़े 17 हजार के पार
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मरीजों की कुल संख्या साढ़े 17 हजार को पार कर गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-13 00:24 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मरीजों की कुल संख्या साढ़े 17 हजार को पार कर गई है। बीते 24 घंटों में 431 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 17632 हो गई है। बीते 24 घंटों में 431 मरीज नए पाए गए हैं। इंदौर में मरीजों की संख्या 5260 हो गई है। बीते 24 घंटों में 84 मरीज सामने आए हैं। वहीं भोपाल में 95 मरीजों के आने से कुल संख्या 3502 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 653 हो गई है। इंदौर में अब तक 265 मरीजों की मौत हो गई है, भोपाल में 121 मरीज दम तोड़ चुके हैं।