दिल्ली में कोविड के 427 नए मामले, कुल संख्या 4549

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 427 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,549 के पार पहुंच गई;

Update: 2020-05-04 01:16 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 427 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही यहां कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,549 के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।

विभाग ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटे में किसी के भी मौत होने की खबर नहीं आई है, जिसके चलते मरने वालों की संख्या फिलहाल 64 ही है।

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को कम से कम 106 मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा, "दिल्ली में अब तक कम से कम कोरोनावायरस के 1,362 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,123 मामले सक्रिय हैं।"

जिन 64 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 55 मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।

शनिवार को यहां 384 मामलों के होने की पुष्टि की गई थी, जबकि रविवार को 427 मामलों ने अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News