वाराणसी में कोरोना से 426 नए संक्रमित, 7 की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को कोरोना वायरस से 426 नये लोग संक्रमित पाये गये, जबकि सात लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-16 07:54 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को कोरोना वायरस से 426 नये लोग संक्रमित पाये गये, जबकि सात लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में आज भी कमी दर्ज गई। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 8,468 जांच परिणामों में 426 में जानलेवा वायरस की पुष्टि हैं। इस आंकड़े के साथ जिले में मौजूदा संक्रमितों की संख्या अब 7252 रह गई, जिनका इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों के अलावा संबंधित रोगियों के घरों पर भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि महामारी में अब तक 78,656 लोग संक्रमित हुए, जिनमें 70,718 स्वस्थ हुए हो चुके हैं, जबकि 686 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।