425 पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ ने शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बुधवार को लखनऊ के चिनहट क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके ट्रक से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है;

Update: 2018-12-26 21:10 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)ने शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बुधवार को लखनऊ के चिनहट क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके ट्रक से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के चिनहट इलाके में इन्दिरा नहर के पास से ट्रक सवार बाडमेर (राजस्थान) निवासी शराब तस्कर देवाराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान ट्रक से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ पर पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह यह शराब राजस्थान से लेकर आ रहा है, जिसे लेकर वह बिहार जाने वाला था। बिहार में शराब प्रतिबन्धित है,जिसे वह ऊँचे दाम पर बेचता था।

उसने ट्रक में राजस्थान से बिहार ले जाने के लिए जिप्सम पाऊडर की 300 बोरियों की बिल्टी बनवाई थी और उन्हीं बोरियों के बीच शराब छिपा कर उसे तिरपाल से ढ़क दिया गया था, जिससे कि यदि कहीं चेकिंग हो तो शराब पकड़ी न जाये, सिर्फ जिप्सम की बोरियां ही नजर आये। पकड़े गये तस्कर को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया । आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News