असम में कोरोना के 42 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 157 हुई

असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 42 नये मामले सामने आने के कारण राज्य में इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 157 हो गी है।;

Update: 2020-05-20 13:00 GMT

गुवाहाटी। असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 42 नये मामले सामने आने के कारण राज्य में इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 157 हो गी है।

राज्य में एक दिन में इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी मामले क्वारंटीन केंद्र में दर्ज किये गये हैं और जिन लोगों को संक्रमित पाया गया है, उनकी यात्रा करने के इतिहास हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से छह मामले दोपहर में तथा दोपहर से आधे घंट पहले 14 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं शाम के समय छह और उसके एक घंटे के दौरान 13 मामले तथा देर शाम को तीन और मामले दर्ज किये गये और इस तरह से नये मामलों की संख्या 42 हो गई। उन्होंने बताया कि इनमें से 17 लोग हाल ही में सूरत से लौटे हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News