मोरक्को में कोरोना के 4120 मामले, 162 लोगों की मौत
मोरक्को में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण अब तक 162 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4120 मामलों की पुष्टि हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-28 09:19 GMT
रबत। मोरक्को में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण अब तक 162 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4120 मामलों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को अपनी नियमित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से अब तक 695 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
मोरक्को का कैसाब्लांका क्षेत्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है जहां अब तक 1075 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। देश के माराकेच-साफी में 843 जबकि टैंगियर में 544 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
मोरक्को में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए 18 अप्रैल को मेडिकल आपातकाल को 20 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गयी थी।