औरगाबांद में सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन में लगे 40 ट्रैक्टर जप्त

बिहार के औरगाबांद जिले में सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन में लगे 40 ट्रैक्टरों को आज जप्त कर लिया गया;

Update: 2018-04-23 15:36 GMT

औरंगाबाद। बिहार के औरगाबांद जिले में सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन में लगे 40 ट्रैक्टरों को आज जप्त कर लिया गया। जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने यहां बताया कि बालू के अवैध उत्खनन से सरकारी राजस्व की हानि हो रही थी और इसकी सूचना लगातार मिल रही थी।इसी आलोक में खनन विभाग तथा संबंधित थानों की पुलिस को इसे रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

महिवाल ने बताया कि जिले के बारून और दाउदनगर इलाका में बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छापेमारी की गयी। इस दौरान पुलिस तथा खनन विभाग की टीम ने 40 ट्रैक्टरों जप्त कर लिया। हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही अवैध बालू उत्खनन के लगे लोग फरार हो गये।

Full View

Tags:    

Similar News