लाल किले से बोले पीएम मोदी - देश में हो सेकुलर सिविल कोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया।
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश को आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज वह शुभ घड़ी है जब हम देश के लिए मर मिटने वाले, देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले, फांसी के तख्त पर चढ़कर भारत माता की जय का नारे लगाने वाले अनगिनत आजादी के दीवानों को हम नमन कर रहे हैं। आजादी के दीवानों ने आज हमें आजादी के इस पर्व में स्वतंत्रता की सांस लेने का सौभाग्य दिया है। यह देश उनका ऋणी है और ऐसे हर महापुरुष के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आज जो राष्ट्र की रक्षा के लिए और राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा कर रहे हैं, देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे वह हमारा किसान हो, हमारा जवान हो, हमारे नौजवानों का हौसला हो, हमारे माता-बहनों का योगदान हो, दलित, शोषित, वंचित या पीड़ित हो, अभावों के बीच भी स्वतंत्रता के प्रति उसके निष्ठा, लोकतंत्र के प्रति उनकी श्रद्धा यह पूरे विश्व के लिए एक प्रेरक घटना है। मैं आज ऐसे सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
लाल किले से बोले पीएम मोदी :-
-
बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित होना जरूरी
-
चुनौती को चुनौती देना हिंदुस्तान की फितरत में है
-
समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलने का संकल्प जरूरी
-
बहुत जरूरी है कि भारत अपनी बेस्ट क्वालिटी के लिए पहचाना जाए
-
विश्व भर के निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं
-
5 साल में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ेंगी
-
महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच जरूरी
-
हमारी आर्मी, नेवी और हर क्षेत्र में हम महिलाओं का दम-खम देख रहे हैं
-
मैं नहीं चाहता कि देश के नौजवानों को विदेश में पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़े
-
हम प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने में सफल हुए हैं
-
हमें ईज ऑफ लिविंग के लिए एक मिशन मोड में कदम उठाना चाहिए
-
हमने देशवासियों के लिए एक हजार से ज्यादा कानूनों को खत्म कर दिया
-
मेरे प्यारे देशवासियों ये हमारा स्वर्णिम काल खंड है, ये मौका हमें जाने नहीं देना है
-
हमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं, नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित होते हैं
-
देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है
-
हम 140 करोड़ परिवारजन मिलकर समृद्ध भारत बना सकते हैं
-
हमारे देश के 40 करोड़ लोगों ने दुनिया की महासत्ता को हरा दिया'राष्ट्र से बड़ी मेरी प्रतिष्ठा नहीं, भ्रष्टाचारियों पर जारी रहेगी कार्रवाई
-
यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं का सपना था
-
देश में बार-बार चुनाव प्रगति में रुकावट, वन नेशन वन इलेक्शन के लिए आगे आना होगा
- देश में एक सेकुलर सिविल होना चाहिए
-
उच्चतम न्यायालय ने कई बार समान नागरिक संहिता की बात की है: मोदी
-
देश की राजनीति को हमें परिवारवाद और जातिवाद से मुक्ति दिलानी होगी
-
हम ऐसी शिक्षा व्यवस्था बना रहे हैं कि विदेश से बच्चे पढ़ने के लिए यहां आएं
-
एक लाख ऐसे युवाओं को आगे लाया जाएगा जो राजनीतिक परिवारों से न हों
-
एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए सभी को आगे आना होगा
-
भारत का 2036 में ओलंपिक आयोजन का सपना