बंगाल में फिर ममता vs सीबीआई: दो मंत्रियों समेत 4 नेता गिरफ्तार, सीबीआई के दफ्तर पहुंचीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई है;

Update: 2021-05-17 14:06 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई है। जी हां आज सोमवार को सीबीआई ने नारदा केस में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को गिरफ्तार किया है। जी हां नारदा केस में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के 2 मंत्रियों समेत चार नेताओं को कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया गया है। एजेंसी ने सोमवार को मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी के अलावा टीएमसी के ही विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को भी गिरफ्तार किया है। 

नेताओं की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई के दफ्तर पहुंच गईं और कहा कि मुझे भी गिरफ्तार कीजिए। ममता नर्जी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। ममता ने कहा कि सिर्फ टीएमसी के नेताओं पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है? भाजपा में गए मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा? क्या वो लोग अब किसी आरोपों के भागी नहीं हैं। 

टीएमसी की ओर से सीबीआई की इस कार्रवाई को बदले के तहत उठाया गया कदम करार दिया है। ममता बनर्जी के अलावा टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी और सांतनु सेन भी सीबीआई के दफ्तर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर शोवन चटर्जी से पूछताछ की। पूछताछ के बाद सभी को अरेस्ट कर लिया गया। अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। CBI कोर्ट से इन चारों नेताओं की कस्टडी मांगेगी।

Tags:    

Similar News