केरल के 4 शख्स ड्रग्स के साथ गोवा में गिरफ्तार

गोवा के थिविम रेलवे स्टेशन पर केरल के चार लोगों को हशीश, गांजा और एमडीएमए रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2021-07-29 01:28 GMT

पणजी। गोवा के थिविम रेलवे स्टेशन पर केरल के चार लोगों को हशीश, गांजा और एमडीएमए रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मोहम्मद असलम (26), नादिर शाह, (24), शफी वी.एच (27) और मोहम्मद उनैस (28) हैं।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "हमने 6.5 ग्राम एमडीएमए, 20 ग्राम हशीश और छह ग्राम मारिजुआना जब्त किया है, जिनकी कीमत 44,600 रुपये है।"
 

Full View

Tags:    

Similar News