पश्चिम बंगाल में परिवार के 4 सदस्य जिंदा खाक

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो नाबालिग लड़कियां शामिल हैं;

Update: 2019-03-30 01:28 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

चिनसुराह पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "घटना गुरुवार को घटी। सूरत अली (42), उसकी पत्नी राजिना बेबी (36), बेटियां आरफिन यास्मीन (13) और आसियाना खातून (6) चंदनपुर इलाके में अपने घर के अंदर जल गए।"

अधिकारी ने कहा कि अली का किसी मानसिक समस्या का इलाज चल रहा था और ऐसा कोई संदेह नहीं लगता कि किसी बाहरी व्यक्ति ने घर में आग लगाई हो।

अधिकारी ने कहा, "जबतक आग के स्रोत का और अन्य विवरणों का पता नहीं चल जाता, घटना का सही कारण तय कर पाना कठिन है।"

Full View

Tags:    

Similar News