रायपुर जिले में अभी तक 4 लाख 35 हजार 295 टीका लगवाया

रायपुर जिले में अभी तक 4 लाख 35 हजार 295  टीका लगवाया जा चुका है । इनमें से 81 हजार 659 नागरिक ऐसे हैं, जिन्होंने टीकाकरण का दोनों डोज लिया है;

Update: 2021-05-04 03:23 GMT

रायपुर। रायपुर जिले में अभी तक 4 लाख 35 हजार 295  टीका लगवाया जा चुका है । इनमें से 81 हजार 659 नागरिक ऐसे हैं, जिन्होंने टीकाकरण का दोनों डोज लिया है। 3 लाख 53 हजार 636 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहला डोज लगवा लिया है।

रायपुर जिले में अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत 44,967 आरंग में 47,123, धरसीवा में 26,402, तिल्दा में 43,659, रायपुर शहरी क्षेत्र में 2,21,669 , बिरगांव शहरी क्षेत्र में 7, 661 तथा निजी चिकित्सालयो में  43,814 लोगों ने कोरोना बचाव के लिए टीका लगवाया है।

Full View

Tags:    

Similar News