छत्तीसगढ़ में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत से 4 की मौत

 छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में दो मोटरसायकलों की आमने-सामने भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई है;

Update: 2018-02-25 16:50 GMT

धमतरी।  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने अाज बताया कि जिले के मधुबन धाम के मेला से लौट रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल कल रात मेघा पुल के अंतिम छोर में गाड़ाडीह के पास सामने से आ रही दूसरी मोटरसायकल से टकरा गई।

इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये रायपुर लाया जा रहा था, इसी दौरान उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
 

Tags:    

Similar News