गंगा नदी में डूबने से एक युवक समेत 4 की मौत
बिहार के पटना जिले में बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव में गंगा नदी में डूबने से आज देर शाम एक युवक और तीन किशोर की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2024-05-27 10:36 GMT
पटना। बिहार के पटना जिले में बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव में गंगा नदी में डूबने से आज देर शाम एक युवक और तीन किशोर की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि समस्तीपुर जिला का रहने वाला रवि कुमार (20) अपने ननिहाल सहनौरा आया था। वह शाम को अपने ममेरे भाइयों के साथ गंगा नदी में नहाने गया था तभी गहरे पानी में चले जाने से चारों डूब गए।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों शव को नदी से बाहर निकाला गया। रवि के अलावा अन्य मृतकों में अनुज कुमार (14), आदित्य कुमार (14) और सुदर्शन कुमार (13) शामिल हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।