तमिलनाडु: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
तमिलनाडु में तिरूपुर जिले के पल्लादम के नजदीक कल रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी आैर दो घायल हो गये। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-19 11:11 GMT
कोम्यबटूर। तमिलनाडु में तिरूपुर जिले के पल्लादम के नजदीक कल रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी आैर दो घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि एक वैन यहां से तिरूपुर जा रही था। इस दौरान के एन पुरम में वैन एक लॉरी से की आमने -सामने की टक्कर हो गयी ।
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें तिरूपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कर्थी,मणिक्क्म ,अजार और मोहम्मद एम धावहित के रूप में की गयी है।