10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए गए: निर्मला सीतारमण
केंद्र सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाते हुए आज 10 सरकारी बैंकों (पीएसबी) को मिलाकर चार बैंक बनाने की घोषणा की;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाते हुए आज 10 सरकारी बैंकों (पीएसबी) को मिलाकर चार बैंक बनाने की घोषणा की है। इसमें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक में मिला दिया जाएगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, केनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक का विलय किया जाएगा, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को मिलाकर एक बैंक बनाया जाएगा।
India will now have 12 Next Gen Public Sector Banks, from 27 in 2017. #PSBsFor5TrillionEconomy pic.twitter.com/0anXdiFmQw
इसी प्रकार से, इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक को मिलाकर एक बैंक का गठन किया जाएगा।
Indian Bank and Allahabad Bank to be merged together. #PSBsFor5TrillionEconomy pic.twitter.com/LFLIUnSWaa
वित्तमंत्री ने आगे कहा कि बैंक ऑफ इंडिया और सेंटल बैंक ऑफ इंडिया बरकरार रहेंगे।
Union Bank, Andhra Bank, and Corporation Bank to be merged together. #PSBsFor5TrillionEconomy pic.twitter.com/fUBwWER2lf
इस विलय प्रक्रिया के बाद देश में केवल 12 सरकारी बैंक बचेंगे, जबकि अब तक इनकी संख्या 27 थी।
इस विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा, जिसका कुल कारोबार 17.5 लाख करोड़ रुपये का होगा।
वहीं, केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक को मिलाकर बनाया गया बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा सरकारी बैंक होगा, जिसका कुल कारोबार 15.20 लाख करोड़ रुपये होगा।