इंदौर जिले में कोरोना के 393 नये मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 393 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 19518 जा पहुंची है।;

Update: 2020-09-20 11:36 GMT

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 393 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 19518 जा पहुंची है। सात नयी मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 499 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक जिले में कुल दो लाख इकत्तर हजार चार सौ तैरासी सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे गये 3355 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे गए सैम्पलों में 393 नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 19518 हो गयी है। जबकि कल चार महिलाओं समेत सात नयी मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 499 हो गयी है।

इस बीच राहत की खबर है कि अब तक कुल 14964 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 4055 है। इसके अलावा संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक कुल 6393 लोगों को छोड़ा जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News