ब्रिटेन में कंटेनर पीड़ित 39 लोग वियतनाम के नागरिक : पुलिस
ब्रिटेन की एसेक्स पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि लॉरी कांटेनर में मृत पाये गये सभी 39 लोग वियतनाम के नागरिक हाे सकते है।;
लंदन । ब्रिटेन की एसेक्स पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि लॉरी कांटेनर में मृत पाये गये सभी 39 लोग वियतनाम के नागरिक हाे सकते है।
इस मामले की जांच कर रहे असिस्टेंट चीफ कांस्टेबल टिम स्मिथ के एक बयान के अनुसार 23 अक्टूबर को ग्रेस एसेक्स में एक कंटेनर में 39 महिला पुरुष मृत पाये गये मामले की जांच प्रगति पर है। पुलिस का मानना है कि सभी पीड़ित वियतनाम के नागरिक है। उन्होंने कहा कि हम वियतनाम सरकार के संपर्क में है। हमने ब्रिटेन और वियतनाम में कुछ परिवारों से संपर्क किया है। हमारा मानना है कि ये परिवार कुछ पीड़ितों की पहचान कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान के साक्ष्य इक्टठा किये जा रहे। ऐसे में किसी भी पीड़ित की पहचान की घोषणा नहीं कर सकते है। हम वियतनाम सरकार से सहयोग के लिये लगातार प्रयास कर रहे है और पीड़ितों के पहचान के लिये लोगों से सहयोग की अपील की है।