केरल में कोरोना के 3,830 नए मामले
केरल में बुधवार को कोरोनावायरस जांच में 3,830 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जो दिन का सर्वाधिक मामला है;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-17 02:23 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोरोनावायरस जांच में 3,830 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जो दिन का सर्वाधिक मामला है। स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान 2,263 अन्य मरीज ठीक हुए हैं।
शैलजा ने कहा, "वर्तमान में 32,709 मामलों की संख्या हो गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 84,608 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 46,162 सैंपल की जांच की गई है।"
केरल में इस दौरान कोरोनावायरस से 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 480 पहुंच गई है।
राज्यभर में 2,11,037 लोग विभिन्न स्थानों पर निगरानी में हैं, जिसमें 23,079 अस्पताल शामिल हैं। राज्य में 610 हॉस्पॉट हैं।