सागर जिले में 38 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंचे

मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से आज 38 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर रख पहुंच गए;

Update: 2021-05-02 01:00 GMT

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से आज 38 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर रख पहुंच गए।
बीएमसी के अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल ने बताया कि कोविड वार्ड में उपचाररत 38 व्यक्तियों का संपूर्ण परीक्षण करने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को आज डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है, उन्हें बीएमसी प्रबंधन द्वारा निर्देश भी दिए गए हैं वे प्रतिदिन अपनी ऑक्सीजन एवं तापमान की रीडिंग लेकर 1 सप्ताह तक दर्ज कराएँगे और स्वयं को घर पर ही आइसोलेट करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News