कोचीन हवाईअड्डे पर 3 भारतीयों से 38 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त

कोचीन हवाईअड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों से करीब 38 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की गई;

Update: 2019-11-27 11:59 GMT

नई दिल्ली। कोचीन हवाईअड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों से करीब 38 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद रफी, एवन चोलाकई और बशीर हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने आज आईएएनएस बताया, "पहले मामले में कोचीन हवाईअड्डे पर 25 नवंबर को मोहम्मद रफी और एवन चोलाकई के कब्जे से 26,500 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए। यह भारतीय मुद्रा में करीब 18,95,000 रुपये है।"

दोनों आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वे कोचीन से बैंकॉक जाने वाले थे। इन दोनों को बैंकॉक थाई एअर एशिया की उड़ान से जाना था। दोनों को गिरफ्तार कर मय रकम के कस्टम टीम के हवाले कर दिया गया, ताकि आगे की जांच की जा सके।

दूसरा मामला भी कोचीन हवाईअड्डे का ही है। इस मामले में सीआईएसएफ के जवानों ने एक शख्स को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार शख्स का नाम बशीर है। बशीर के पास से सीआईएसएफ को सऊदी रियाल और बहरीन के दीनार मिले हैं। जब्त मुद्रा भारतीय करंसी के हिसाब से करीब 18,44,000 रुपये है। बशीर को भी कस्टम टीम के हवाले कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News