चिली में कोरोना के 360,000 मामले
चिली में कोरोना संक्रमितों के कुल 361,493 मामले सामने आये हैं जबकि इस महामारी से अबतक 9,707 लोगों की मौत हो चुकी है
By : एजेंसी
Update: 2020-08-04 06:12 GMT
सेंटियागो। चिली में कोरोना संक्रमितों के कुल 361,493 मामले सामने आये हैं जबकि इस महामारी से अबतक 9,707 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1762 नये मामले आये हैं जबकि 99 और लोगों की मौत हो चुकी है। नये मामलों में 1,119 मरीज के अंदर लक्षण पाये गये हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक 17,810 सक्रिय मामले हैं जबकि 333,976 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।