देवरिया में इस वर्ष अब तक 35091 लीटर अवैध शराब जब्त

उत्तर प्रदेश के देवरिया में आबकारी विभाग ने इस साल अबतक 2876 छापेमारी कर करीब 35091 लीटर अवैध शराब को जब्त किया;

Update: 2019-12-24 13:14 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में आबकारी विभाग ने इस साल अबतक 2876 छापेमारी कर करीब 35091 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है।

आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार ने आज कहा कि विभाग की टीम जिले में अवैध शराब की बिक्री और बनाने पर रोक लगाने में लगी हुई है। अबतक जिले में विभाग की टीम ने 2876 जगहों पर छापेमारी कर 254 लोगों के खिलाफ मुकदमें की कार्रवाई कर 78 को जेल भेजा है।

इस साल आबकारी विभाग की तत्परता से अवैध शराबों की बिक्री और बनाने पर कार्रवाई का नतीजा रहा है कि जिले में देशी मदिरा पर 27 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि, विदेशी मदिरा पर 21 प्रतिशत, वीयर पर 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है ।

Full View

Tags:    

Similar News