केरल में कोरोना के 3,423 नए मामले, 27 मरीजों की मौत
केरल में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,423 नए मामले दर्ज किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-22 02:08 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,423 नए मामले दर्ज किए गए। ये मामले 34,847 नमूनों का परीक्षण करने के बाद सामने आए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि वर्तमान में 60,504 सक्रिय मामले हैं। वहीं राज्य में 4,494 लोग इस महामारी से रिकवर हुए हैं, जिससे यहां रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 6,45,779 हो गई है।
वहीं राज्य में इस दौरान कोरोनावायरस से 27 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,843 हो गई है।