तिल्दा नेवरा नगरपालिका की सामान्य सभा में नगर विकास के सभी 34 एजेंडे पारित

नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी। जिसमे बजट सहित नगर विकास एवं जनहित के सभी 34 एजेंडे सर्व सम्मति से पारित हुए;

Update: 2018-04-20 16:21 GMT

तिल्दा नेवरा। नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी। जिसमे बजट सहित नगर विकास एवं जनहित के सभी 34 एजेंडे सर्व सम्मति से पारित हुए। 

नगर पालिका सभागार में  सामान्य सभा की बैठक पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई । जिसमें  शहर विकास एवं जनहित  सहित करोड़ो रूपये के विकास कार्यों के 34 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, पिछली कई बैठकों के बाद आज पहली बार समस्त जनप्रतिनिधि नगर विकास के मुद्दे पर एकमत दिखे और सभी प्रस्तावों पर सार्थक चर्चा उपरांत सभी 34 एजेंडों को  सर्वसम्मति से पारित किया गया ।

उल्लेखनीय  है पिछले कुछ महीनों से चुनाव में पराजित कुछ पर प्रत्याशियों द्वारा बदले की राजनीति के चलते नगर के विकास कार्यों को अवरुद्ध करने की असफल कोशिश की जा रही थी तथा अध्यक्ष एवं पार्षदों के बीच भी गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही थी, आज की बैठक की सफलता से ऐसे विकास विरोधी तत्वों को सबसे बड़ा झटका लगा है।

नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि शहर विकास में पूरा पालिका परिवार एक साथ है तथा  विकास विरोधी तत्वों को नगर की जनता पहचान चुकी है , पालिका के समस्त जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी नगर विकास के लिए कटिबद्ध हैं और विकास कार्यों  को रोकने की किसी भी साजिश को हम कामयाब होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा चुनाव में हार जीत चलते रहता है लेकिन नगर के विकास कार्यों को अवरुद्ध करके अपनी हार का बदला नगर की जनता से लेना कतई उचित नहीं है। उन्होंने विभागीय मंत्री अमर अग्रवाल एवं संसद रमेश बैस का भी नगर विकास में सहयोग के लिए आभार माना।

बैठक में सी एम ओ राजेन्द्र पात्रे, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा, नेता प्रतिपक्ष सोनू मार्कण्डेय, भाजपा पार्षद दशरथ यदु, लक्ष्मी वैष्णव, ईश्वर यदु, लता गेंड्रे, सहित देवा दास टंडन, जितेंद्र ध्रुव, सरिता भोजवानी, गेंदी बाई सेन, दिनेश साहू, सुनील सोनी, वंदना वर्मा, एल्डरमेन नंदिनी खिचरिया तथा दोनो सब इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News