330 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित
अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कालेज ने ऊर्जा संरक्षण की ओर कदम बढ़ाते हुए संस्थान में 330 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-05 12:37 GMT
गाजियाबाद। अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कालेज ने ऊर्जा संरक्षण की ओर कदम बढ़ाते हुए संस्थान में 330 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया है।
इस बारे में पेरयोजना प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि रूफ टॉप ऑन ग्रिड टाइप सोलर पावर प्लांट से प्रति वर्ष 421740 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा।
इतनी बड़ी क्षमता का यह प्लांट लगाने वाला एकेजी प्रदेश में पहला इंजीनियरिंग कालेज है। उन्होंने बताया कि संस्थान पिछले दस वर्ष से छात्रावासों में भी अलग-अलग सोलर वाटर हीटर से छात्रों को गरम पानी उपलब्ध कराता है।
इसके अलावा पर्यावरण संतुलन के लिए कालेज के चारों ओर ग्रीन लॉन तैयार किया गया है।