भोपाल में हुक्का बार में पकड़े गए 33 युवक-युवतियां

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर तमाम नियम कायदों को दरकिनार करने वाले भी पीछे नहीं हैं;

Update: 2020-07-24 22:53 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर तमाम नियम कायदों को दरकिनार करने वाले भी पीछे नहीं हैं। राजधानी में पुलिस द्वारा दी गई दबिश में एक हुक्का-लांज बार में 33 युवक-युवतियों के अलावा पब के मैनेजर व मालिक को भी पुलिस ने दबोचा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) गोपाल सिंह धाकड़ तक थाना क्राइम ब्रांच होती हुई मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना शाहपुरा क्षेत्र में ऑरा मॉल के पास ट्रायलोजी पब में कुछ लड़के लड़कियां पब में हुक्का एवं शराब पी रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, इस सूचना के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर जाकर तस्दीक की तो पता चला कि वहां धारा 144 का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से पब का संचालन हो रहा है और शराब व हुक्का पीते हुए बड़ी संख्या में युवक युवतियां मिले। पुलिस ने मौके से 33 युवक-युवतियों को पकड़ा।

पुलिस की पकड़ में आए युवक-युवतियों ने जन्मदिन पार्टी के आयोजन की बात कही है। इस पार्टी में भोपाल के स्टंट राइडर और एक ब्रांड एम्बेसडर के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने पब के मैनेजर और मालिक के खिलाफ शराब और हुक्का पिलाने और युवक-युवतियों के हुक्का व शराब का सेवन करने आरोप में गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News