महाराष्ट्र में 33 और कोरोना मरीज हारे जिदंगी की जंग
महाराष्ट्र में रविवार को 832 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 33 मरीज जिंदगी की जंग हार गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-29 00:13 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को 832 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 33 मरीज जिंदगी की जंग हार गए।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 66 लाख 34 हजार 444 हो गया वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 40 हजार 941 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में 841 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक 64 लाख 81 हजार 640 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में रिकवरी दर 97.7 और मृत्युदर 2.12 फीसदी पर बरकरार है। यहां अभी 8193 सक्रिय मामले हैं।