जिले के 32 हजार परिवारों को मिला पक्का आवास

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वैसे तो स्थानीय स्तर से कई शिकायते आती रहती है;

Update: 2018-05-26 11:29 GMT

59 हजार आवासों के निर्माण का है लक्ष्य
जांजगीर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वैसे तो स्थानीय स्तर से कई शिकायते आती रहती है, वहीं इस योजना से बीपीएल परिवार का सपना भी पूरा हो रहा है। अब तक जिले में 32050 मकान पूर्ण होने की जानकारी दी गई है। जो अपने आप में रिकार्ड है।

जिला पंचायत से लेकर जनपद मुख्यालय व पंचायत स्तर पर योजना में हितग्राहियों की पात्रता व भाई-भतीजा वाद की शिकायते आती रहती है, बावजूद इसके हितग्राहियों को मिलने वाला यह उपहार सपनों से कम नहीं। जांजगीर-चांपा जिले में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा 32 हजार से ज्यादा आवास का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा चुका है। 

अकलतरा ब्लाक के फरहदा गांव में 152 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। इस गांव के तीन हितग्राही बृजभूषण, तिरिथ और सुधारू को उत्कृष आवास निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। फरहदा गावं के बृजभूषण ने कहा कि कृषि मजदूरी कर पक्के मकान का सपना पूरा करना आसान नहीं था।

हमने कभी सोचा भी नहीं था की परिवार के साथ रहने के लिए खुद का पक्का मकान होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इसी गांव के संत कुमार कुर्रे ने कहा कि परिवार के लिए पक्का मकान बनाने की इच्छा प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरी हो गई है।

गरीब परिस्थिति में जीवन यापन करने वाले के लिए यह सपना  पूरा करना आसान नहीं था। उन्होंने सरकार को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया है। फरहदा के ही  लक्ष्मीप्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32 हजार 50 आवास का निर्माण जांजगीर चांपा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है। जिले में कुल 59 हजार 603 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया गया है। जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड अकलतरा में 2835 और बम्हनीडीह में 2308 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

इसी प्रकार विकासखण्ड बलौदा में 4111, डभरा में 4043, जैजैपुर में 3008, मालखरौदा में 4337, नवागढ़ में 3561, सक्ती में 5054 और पामगढ़ में 2793 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News