तेलंगाना के कोंडागट्टू में बस के घाटी में गिरने से 32 यात्रियों की मौत, 28 घायल
तेलंगाना में जगतियाल जिले में कोंडागट्टू घाट मार्ग पर मंगलवार को सरकारी बस के अनियंत्रित होकर घाटी में गिर जाने के कारण सात बच्चों समेत 32 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य घायल हो गये
By : एजेंसी
Update: 2018-09-11 14:35 GMT
जगतियाल। तेलंगाना में जगतियाल जिले में कोंडागट्टू घाट मार्ग पर मंगलवार को सरकारी बस के अनियंत्रित होकर घाटी में गिर जाने के कारण सात बच्चों समेत 32 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब बस में सवार 60 यात्री प्रसिद्ध कोंडागट्टू अंजनेया स्वामी मंदिर से लौट रहे थे।
इसी दौरान कोडागट्टू घाट मार्ग पर बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस घाटी में गिर गयी। हादसे में 32 यात्रियों की मौत हो गयी और 28 अन्य घायल हुए हैं।