धमतरी जिले में हुई 32 मिमी औसत वर्षा
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछले 24 घंटे में 31.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 19:59 GMT
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछले 24 घंटे में 31.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मानसून के सक्रिय होने की वजह से धमतरी तहसील में 36 मिलीमीटर, कुरूद में 39 मिलीमीटर, मगरलोड में 20 मिलीमीटर तथा नगरी तहसील में 32 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
जिले में 1 जून से आज तक 133.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की वजह से गंगरेल सहित जिले के अन्य बांधों में पानी की आवक होने लगी है। गंगरेल बांध में 499 क्यूसेक, मुरुमसिल्ली में 162 क्यूसेक तथा दुधावा बांध में 435 क्यूसेक पानी की आवक बनी रही। इसके साथ ही जिले की चारों तहसीलों में अच्छी वर्षा होने से खेती किसानी के काम में तेजी आ गई है।