भागलपुर में विशेष अभियान के तहत 32 अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर जिले में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ;

Update: 2019-05-27 15:50 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष रंजन ने आज यहां बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में कल देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्रों से 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों में से अधिकांश कई मामलों में फरार चल रहे थे। 

श्री रंजन ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग थानों में एक जमानतीय और चौदह अजमानती वारंटियों का तामिला कराया गया है। 

अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, कारतूस, दो ट्रक और नौ ट्रैक्टर जब्त किये गयें। उन्होंने बताया कि कल विभिन्न थाना क्षेत्रों मे वाहन जांच के दौरान 521 अवैध वाहनों को भी पकड़ा गया और उनसे जुर्माने के रूप मे तेरह हजार एक सौ रुपये वसूले गये।

Full View

Tags:    

Similar News